Latest Post


New Delhi : भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 27 नवंबर की सुबह देश की सुरक्षा और विकास के लिए इतिहास रचा है। इसरो ने सुबह 9.28 बजे सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। अब भारतीय सेनाएं पाकिस्तान की नापाक हरकत और उनकी आ’तंकी गतिविधियों पर बाज जैसी नजर रख पाएंगी। जरूरत पड़ने पर इस सैटेलाइट की मदद से सर्जिकल या एयर स्ट्राइक भी कर पाएंगी।
इसरो ने कार्टोसैट-3 सैटेलाइट को 27 नवंबर को सुबह 9.28 बजे श्रीहरिकोटा द्वीप पर स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC SHAR) के लॉन्चपैड-2 से लॉन्च किया। कार्टोसैट-3 सैटेलाइट पीएसएलवी-सी47 (PSLV-C47) रॉकेट से छोड़ा गया। कार्टोसैट-3 पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएगा।
पीएसएलवी की 74वीं उड़ान होगी : 6 स्ट्रैपऑन्स के साथ यह पीएसएलवी की 21वीं उड़ान थी। जबकि, पीएसएलवी रॉकेट की यह 74वीं उड़ान थी। कार्टोसैट-3 के साथ अमेरिका के 13 अन्य नैनो सैटेलाइट भी छोड़े जाएंगे। ये सैटेलाइट्स कॉमर्शियल उपयोग के लिए हैं।
हाथ की घड़ी का समय तक देख लेगा यह सैटेलाइट : Cartosat-3 अपनी सीरीज का नौवां सैटेलाइट है। कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर की ऊंचाई से जमीन पर 9।84 इंच की ऊंचाई तक की स्पष्ट तस्वीर ले सकेगा। यानी आप की कलाई पर बंधी घड़ी पर दिख रहे सही समय की भी सटीक जानकारी देगा।
दुनिया का सबसे ताकतवर सैटेलाइट कैमरा होगा Cartosat-3 में : कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि संभवतः अभी तक इतनी सटीकता वाला सैटेलाइट कैमरा किसी देश ने लॉन्च नहीं किया है। अमेरिका की निजी स्पेस कंपनी डिजिटल ग्लोब का जियोआई-1 सैटेलाइट 16।14 इंच की ऊंचाई तक की तस्वीरें ले सकता है।


डेंगू अपने पांव पसार चुका है। शुरुआत में सामान्य-सा लगनेवाला यह बुखार देरी या गलत इलाज से जानलेवा साबित हो सकता है। वक्त पर सही इलाज हो तो हालात कंट्रोल में रहते हैं। एक्सपर्ट्स ने बताया डेंगू से बचाव और इलाज के बारे में...

कैसे और कब होता है डेंगू

डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं। डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर में सबसे ज्यादा फैलता है क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। एडीज इजिप्टी मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता।



कैसे फैलता है
डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज के खून में डेंगू वायरस बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। जब कोई एडीज मच्छर डेंगू के किसी मरीज को काटता है तो वह उस मरीज का खून चूसता है। खून के साथ डेंगू वायरस भी मच्छर के शरीर में चला जाता है। जब डेंगू वायरस वाला वह मच्छर किसी और इंसान को काटता है तो उससे वह वायरस उस इंसान के शरीर में पहुंच जाता है, जिससे वह डेंगू वायरस से पीड़ित हो जाता है।

कब दिखती है बीमारी
काटे जाने के करीब 3-5 दिनों के बाद मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखने लगते हैं। शरीर में बीमारी पनपने की मियाद 3 से 10 दिनों की भी हो सकती है।

कितने तरह का होता है डेंगू
यह तीन तरह का होता है
1. क्लासिकल (साधारण) डेंगू बुखार
2. डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)
3. डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

इन तीनों में से दूसरे और तीसरे तरह का डेंगू सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। साधारण डेंगू बुखार अपने आप ठीक हो जाता है और इससे जान जाने का खतरा नहीं होता लेकिन अगर किसी को DHF या DSS है और उसका फौरन इलाज शुरू नहीं किया जाता तो जान जा सकती है। इसलिए यह पहचानना सबसे जरूरी है कि बुखार साधारण डेंगू है, DHF है या DSS है।

लक्षण क्या-क्या
साधारण डेंगू बुखार
ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना
सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना
आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने से और बढ़ जाता है
बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना
गले में हल्का-सा दर्द होना
शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना

क्लासिकल साधारण डेंगू बुखार करीब 5 से 7 दिन तक रहता है और मरीज ठीक हो जाता है। ज्यादातर मामलों में इसी किस्म का डेंगू बुखार होता है।

डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)
नाक और मसूढ़ों से खून आना
शौच या उलटी में खून आना
स्किन पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चिकत्ते पड़ जाना

अगर क्लासिकल साधारण डेंगू बुखार के लक्षणों के साथ-साथ ये लक्षण भी दिखाई दें तो वह ष्ठ।।स्न हो सकता है। ब्लड टेस्ट से इसका पता लग सकता है।

डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)

इस बुखार में DHF के लक्षणों के साथ-साथ 'शॉक' की अवस्था के भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे :

मरीज बहुत बेचैन हो जाता है और तेज बुखार के बावजूद उसकी स्किन ठंडी महसूस होती है।
मरीज धीरे-धीरे होश खोने लगता है।
मरीज की नाड़ी कभी तेज और कभी धीरे चलने लगती है। उसका ब्लड प्रेशर एकदम लो हो जाता है।

नोट : डेंगू से कई बार मल्टी ऑर्गन फेल्योर भी हो जाता है। इसमें सेल्स के अंदर मौजूद फ्लूइड बाहर निकल जाता है। पेट के अंदर पानी जमा हो जाता है। लंग्स और लिवर पर बुरा असर पड़ता है और ये काम करना बंद कर देते हैं।

कौन-से टेस्ट
अगर तेज बुखार हो, जॉइंट्स में तेज दर्द हो या शरीर पर रैशेज हों तो पहले दिन ही डेंगू का टेस्ट करा लेना चाहिए। अगर लक्षण नहीं हैं, पर तेज बुखार बना रहता है तो भी एक-दो दिन के इंतजार के बाद फिजिशियन के पास जरूर जाएं। शक होने पर डॉक्टर डेंगू की जांच कराएगा। डेंगू की जांच के लिए शुरुआत में एंटीजन ब्लड टेस्ट (एनएस 1) किया जाता है। इस टेस्ट में डेंगू शुरू में ज्यादा पॉजिटिव आता है, जबकि बाद में धीरे-धीरे पॉजिविटी कम होने लगती है। यह टेस्ट करीब 1000 से 1500 रुपये में होता है। अगर तीन-चार दिन के बाद टेस्ट कराते हैं तो एंटीबॉडी टेस्ट (डेंगू सिरॉलजी) कराना बेहतर है। इसके लिए 600 से 1500 रुपये लिए जाते हैं। डेंगू की जांच कराते हुए वाइट ब्लड सेल्स का टोटल काउंट और अलग-अलग काउंट करा लेना चाहिए। इस टेस्ट में प्लेटलेट्स की संख्या पता चल जाती है। डेंगू के टेस्ट ज्यादातर सभी अस्पतालों और लैब्स में हो जाते हैं। टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाती है। अच्छी लैब्स तो दो-तीन घंटे में भी रिपोर्ट दे देती हैं। ये टेस्ट खाली या भरे पेट, कैसे भी कराए जा सकते हैं।

प्लेटलेट्स की भूमिका
आमतौर पर तंदुरुस्त आदमी के शरीर में डेढ़ से दो लाख प्लेटलेट्स होते हैं। प्लेटलेट्स बॉडी की ब्लीडिंग रोकने का काम करती हैं। अगर प्लेटलेट्स एक लाख से कम हो जाएं तो उसकी वजह डेंगू हो सकता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि जिसे डेंगू हो, उसकी प्लेटलेट्स नीचे ही जाएं। प्लेटलेट्स अगर एक लाख से कम हैं तो मरीज को फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहिए। अगर प्लेटलेट्स गिरकर 20 हजार तक या उससे नीचे पहुंच जाएं तो प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। 40-50 हजार प्लेटलेट्स तक ब्लीडिंग नहीं होती। डेंगू का वायरस आमतौर पर प्लेटलेट्स कम कर देता है, जिससे बॉडी में ब्लीडिंग शुरू हो जाती है। अगर प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं, मसलन सुबह एक लाख थे और दोपहर तक 50-60 हजार हो गए तो शाम तक गिरकर 20 हजार पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर प्लेटलेट्स का इंतजाम करने लगते हैं ताकि जरूरत पड़ते ही मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाए जा सकें। प्लेटलेट्स निकालने में तीन-चार घंटे लगते हैं।

बच्चों में खतरा ज्यादा
बच्चों का इम्युन सिस्टम ज्यादा कमजोर होता है और वे खुले में ज्यादा रहते हैं इसलिए उनके प्रति सचेत होने की ज्यादा जरूरत है। पैरंट्स ध्यान दें कि बच्चे घर से बाहर पूरे कपड़े पहनकर जाएं। जहां खेलते हों, वहां आसपास गंदा पानी न जमा हो। स्कूल प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि स्कूलों में मच्छर न पनप पाएं। बहुत छोटे बच्चे खुलकर बीमारी के बारे में बता भी नहीं पाते इसलिए अगर बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा हो, लगातार सोए जा रहा हो, बेचैन हो, उसे तेज बुखार हो, शरीर पर रैशेज हों, उलटी हो या इनमें से कोई भी लक्षण हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं। बच्चों को डेंगू हो तो उन्हें अस्पताल में रखकर ही इलाज कराना चाहिए क्योंकि बच्चों में प्लेटलेट्स जल्दी गिरते हैं और उनमें डीहाइड्रेशन (पानी की कमी) भी जल्दी होता है।

किस डॉक्टर को दिखाएं
डेंगू होने पर किसी अच्छे फिजिशियन के पास जाना चाहिए। बच्चों में डेंगू के लक्षण नजर आएं तो उसे पीडिअट्रिशन के पास ले जाएं।

इलाज
-अगर मरीज को साधारण डेंगू बुखार है तो उसका इलाज व देखभाल घर पर की जा सकती है।
-डॉक्टर की सलाह लेकर पैरासिटामोल (क्रोसिन आदि) ले सकते हैं।
-एस्प्रिन (डिस्प्रिन आदि) बिल्कुल न लें। इनसे प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं।
-अगर बुखार 102 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा है तो मरीज के शरीर पर पानी की पट्टियां रखें।
-सामान्य रूप से खाना देना जारी रखें। बुखार की हालत में शरीर को और ज्यादा खाने की जरूरत होती है।
-मरीज को आराम करने दें।

मरीज में DSS या DHF का एक भी लक्षण दिखाई दे तो उसे जल्दी-से-जल्दी डॉक्टर के पास ले जाएं। DSS और DHF बुखार में प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं, जिससे शरीर के जरूरी हिस्से प्रभावित हो सकते हैं। डेंगू बुखार के हर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं होती, सिर्फ डेंगू हैमरेजिक और डेंगू शॉक सिंड्रोम बुखार में ही जरूरत पड़ने पर प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं। अगर सही समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए तो DSS और DHF का पूरा इलाज मुमकिन है।

एलोपैथी
इसकी दवाई लक्षण देखकर और प्लेटलेट्स का ब्लड टेस्ट कराने के बाद ही दी जाती है। लेकिन किसी भी तरह के डेंगू में मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं आने देनी चाहिए। उसे खूब पानी और बाकी तरल पदार्थ (नीबू पानी, छाछ, नारियल पानी आदि) पिलाएं ताकि ब्लड गाढ़ा न हो और जमे नहीं। साथ ही, मरीज को पूरा आराम करना चाहिए। आराम भी डेंगू की दवा ही है।

आयुर्वेद
आयुवेर्द में इसकी कोई पेटेंट दवा नहीं है। लेकिन डेंगू न हो, इसके लिए यह नुस्खा अपना सकते हैं। एक कप पानी में एक चम्मच गिलोय का रस (अगर इसकी डंडी मिलती है तो चार इंच की डंडी लें। उस बेल से लें, जो नीम के पेड़ पर चढ़ी हो), दो काली मिर्च, तुलसी के पांच पत्ते और अदरक को मिलाकर पानी में उबालकर काढ़ा बनाए और 5 दिन तक लें। अगर चाहे तो इसमें थोड़ा-सा नमक और चीनी भी मिला सकते हैं। दिन में दो बार, सुबह नाश्ते के बाद और रात में डिनर से पहले लें।

बरतें एहतियात
-ठंडा पानी न पीएं, मैदा और बासी खाना न खाएं।
-खाने में हल्दी, अजवाइन, अदरक, हींग का ज्यादा-से-ज्यादा इस्तेमाल करें।
-इस मौसम में पत्ते वाली सब्जियां, अरबी, फूलगोभी न खाएं।
-हल्का खाना खाएं, जो आसानी से पच सके।
-पूरी नींद लें, खूब पानी पीएं और पानी को उबालकर पीएं।
-मिर्च मसाले और तला हुआ खाना न खाएं, भूख से कम खाएं, पेट भर न खाएं।
-खूब पानी पीएं। छाछ, नारियल पानी, नीबू पानी आदि खूब पिएं।

बचाव भी इलाज
-बीमारी से बचने के लिए फिजिकली फिट, मेंटली स्ट्रॉन्ग और इमोशनली बैलेंस रहें।
-अच्छा खाएं, अच्छा पीएं और अच्छी नींद ले।
-नाक के अंदर की तरफ सरसों का तेल लगाकर रखें। इससे तेल की चिकनाहट बाहर से बैक्टीरिया को नाक के अंदर जाने से रोकती है।
-खाने में हल्दी का इस्तेमाल ज्यादा करें। सुबह आधा चम्मच हल्दी पानी के साथ या रात को आधा चम्मच हल्दी एक गिलास दूध या के साथ लें। लेकिन अगर आपको -नजला, जुकाम या कफ आदि है तो दूध न लें। तब आप हल्दी को पानी के साथ ले सकते हैं।
-आठ-दस तुलसी के पत्तों का रस शहद के साथ मिलाकर लें या तुलसी के 10 पत्तों को पौने गिलास पानी में उबालें, जब वह आधा रह जाए तब उस पानी को पीएं।
-विटामिन-सी से भरपूर चीजों का ज्यादा सेवन करें जैसे : एक दिन में दो आंवले, संतरे या मौसमी ले सकते हैं। यह हमारे इम्यून सिस्टम को सही रखता है।

अपने आप न आजमाएं
अपनी मर्जी से कोई भी एंटी-बायोटिक या कोई और दवा न लें। अगर बुखार ज्यादा है तो डॉक्टर के पास जाएं और उसकी सलाह से ही दवाई ले।
इन दिनों के बुखार में सिर्फ पैरासिटामोल ले सकते हैं। एस्प्रिन बिल्कुल न लें क्योंकि अगर डेंगू है तो एस्प्रिन या ब्रूफिन आदि लेने से प्लेटलेट्स कम हो सकती हैं।
मामूली खांसी आदि होने पर भी अपने आप कोई दवाई न लें।

झोलाछाप डॉक्टरों के पास न जाएं। अक्सर ऐसे डॉक्टर बिना सोचे-समझे कोई भी दवाई दे देते हैं। Dexamethasone(जेनरिक नाम) का इंजेक्शन और टैब्लेट तो बिल्कुल न लें। अक्सर झोलाछाप मरीजों को इसका इंजेक्शन और टैब्लेट दे देते हैं, जिससे मौत भी हो सकती है।

डेंगू से कैसे बचें

डेंगू से बचने के दो ही उपाय हैं। एडीज मच्छरों को पैदा होने से रोकना। एडीज मच्छरों के काटने से बचाव करना।

मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय- घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें।
- अगर पानी जमा होेने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें।
- रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें।
- डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।
- अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।
- मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि इस्तेमाल करें। गुग्गुल के धुएं से मच्छर भगाना अच्छा देसी उपाय है।
- घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवा का छिड़काव जरूर करें। यह दवाई फोटो-फ्रेम्स, पर्दों, कैलेंडरों आदि के पीछे और घर के स्टोर-रूम और सभी कोनों में जरूर छिड़कें। दवाई छिड़कते वक्त अपने मुंह और नाक पर कोई कपड़ा जरूर बांधें। साथ ही, खाने-पीने की सभी चीजों को ढककर रखें।

मच्छरों के काटने से बचाव
-ऐसे कपड़े पहने, जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढका रहे। खासकर बच्चों के लिए यह सावधानी बहुत जरूरी है। बच्चों को मलेरिया सीजन में निक्कर व टी-शर्ट न पहनाएं।
-बच्चों को मच्छर भगाने की क्रीम लगाएं।
-रात को सोते समय मच्छरदानी लगाएं।

ध्यान दें
इन दिनों बुखार होने पर सिर्फ पैरासिटामोल (क्रोसिन, कैलपोल आदि) लें। एस्प्रिन (डिस्प्रिन, इकोस्प्रिन) या एनॉलजेसिक (ब्रूफिन, कॉम्बिफ्लेम आदि) बिल्कुल न लें। क्योंकि अगर डेंगू है तो एस्प्रिन या ब्रूफिन आदि लेने से प्लेटलेट्स कम हो सकती हैं और शरीर से ब्लीडिंग शुरू हो सकती है।

कई बार चौथे-पांचवें दिन बुखार कम होता है तो लगता है कि मरीज ठीक हो रहा है, जबकि ऐसे में अक्सर प्लेटलेट्स गिरने लगते हैं। बुखार कम होने के बाद भी एक-दो दिन में एक बार प्लेटलेट्स काउंट टेस्ट जरूर कराएं।

अगर किसी को डेंगू हो गया है तो उसे मच्छरदानी के अंदर रखें, ताकि मच्छर उसे काटकर दूसरों में बीमारी न फैलाएं।

20 का फॉर्म्युला
डेंगू में कुछ एक्सपर्ट 20 के फॉर्म्युला की बात करते हैं। अगर धड़कन यानी पल्स रेट 20 बढ़ जाए, ऊपर का ब्लड प्रेशर 20 कम हो जाए, ऊपर और नीचे के ब्लड प्रेशर का फर्क 20 से कम हो जाए, प्लैटलेट्स 20 हजार से कम रह जाएं, शरीर के एक इंच एरिया में 20 से ज्यादा दाने पड़ जाएं - इस तरह का कोई भी लक्षण नजर आए तो मरीज को अस्पताल में जरूर भर्ती करना चाहिए।

कॉमन सर्विस सेंटर पर एक हफ्ते के अंदर फिर से शुरू होगा आधार का काम


यूटिलिटी डेस्क. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग कॉमन सर्विस सेंटर में फिर से आधार से संबंधित सेवाएं ले सकेंगे। युनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार नंबर की सुरक्षा पर उठे विवाद के बाद कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) की सेवाएं बंद कर दी थीं। इसी हफ्ते 3.9 लाख CSC में आधार से संबंधित सभी सेवाएं एक बार फिर से बहाल हो जाएंगी।UIDAI ने इन केंद्रों को फिर से आधार से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने की अनुमति दे दी है। इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मिलेगा। उन्हें आधार कार्ड बनवाने या उससे जुड़े किसी अन्य काम के लिए कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा। 

बैंकों और पोस्ट ऑफिस में भी बन सकेंगे आधार कार्ड

  1. एक हफ्ते में शुरू होंगी सेवाएं 

    एजेंसी की खबर के मुताबिक कॉमन सर्विस सेंटरों ने आधार से जुड़ी सेवाएं देना बंद कर दिया था, जब UIDAI ने 12 अंकों के आधार नंबर की डाटा सिक्योरिटी पर सवाल उठने के बाद इन सेंटरों को आधार से जुड़े काम करने से रोक दिया था।

    - CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज सीईओ दिनेश त्यागी ने बताया कि, UIDAI ने CSC को आधार कार्ड की छपाई की अनुमति दे दी है। ग्राहकों से UIDAI द्वारा तय किया गया शुल्क वसूला जाएगा। यह सेवाएं एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएंगी।  
  2. क्या है कॉमन सर्विस सेंटर

    रिपोर्ट के मुताबिक 3.9 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (VLE) देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं। ये एंटरप्रेन्योर लोगों को ट्रेन टिकट बुक करने, पासपोर्ट के लिए आवेदन देने, जन्म प्रमाणपत्र बनाने, आयुष्मान भारत स्कीम में रजिस्टर करने जैसी सरकारी सेवाएं मुहैया कराते हैं।
    - अब कॉमन सर्विस सेंटरों पर आधार कार्ड में अपडेट भी कराया जा सकेगा, जैसे- फोटो या एड्रेस बदलना। CSC के अलावा लोग आधार से जुड़ी सेवाएं बैंक की शाखाओं, पोस्ट ऑफिस और सरकारी प्रांगण में UIDAI के मान्यता प्राप्त सेंटर्स में आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


10 Ways to Earn Money Online from Home Without Investment


Are you looking for the ways to earn money online?
Did you try to make money online before but did not get success? Then no need to worry anymore!
Because we have already trained more than 7,00,000 people across the world & they are successfully making $300 to $2000 (INR 20,000+) per month.
We are showing you below some of the best ways to earn money online. You can also download our training package which will help you to grow your income very fast.
And yes, everything in this website is Absolutely Free & Without Investment.

10 Ways to Earn Money Online

Check some of the best ways below & start immediately-

1. Make Money with Online Surveys

Here you can make money by completing small surveys which takes 5 minutes to 20 minutes depending on the requirement of a particular company.
You need to write your feedback & opinion in a survey. You just have to select your choice from the question & there is no need to write anything.
You can make $1 to $20 depending on the length of the survey, your profile & the country you are living in.

2. Earn Money with Blogging

I have been making money with blogging from the last 7-8 years. I have made more than 1 million dollar (almost Rs. 7 Crore+) with blogging. I was so confused when I started blogging.
I had absolutely no idea about blogging when I started in 2010. I worked very hard but made no money with blogging for almost 1 year.
But I never gave up! I was doing my research on topics like, ‘how to create a blog', ‘how to write on your blog' and ‘how to promote your blog'.
And things started in my favor after 1 year. I made my first $100 from blogging in 2011. Then there was no looking back. Today I am earning $25,000 (Rs 15 Lacs+) per monthfrom blogging.

3. Earn from PTC sites

If you want to make some extra income but don't have much time then you can make money by joining some trusted PTC sites.
Here you need to click & read the advertisements for 10 to 3o seconds & get paid for each & every advertisement you view.
There are many sites where you can register & make money by reading ads.
All sites are free & there is no investment at all.
I will show you only those sites that pay regularly to their member and give better rates for clicking ads.

4. Become a Captcha Solver

If you have more free time (2 hours a day) then you can add further income in your pocket by working as a captcha solver.
This is one of the easiest way to earn money online. As a captcha solver, you need to read the captcha images & type the exact characters.
You need to be very fast in order to earn better income. You can get paid up to $2 for every 1000 captchas you solve.

5. Earn with Affiliate Marketing

If you are serious about earning money online & you are a hard working guy who wants to make big income then affiliate marketing is for you.
There is more scope for affiliate marketing than before because of the high growth of online shopping.
There are hundreds of online merchants like Amazon, Flipkart, eBayClickbankCJ etc. where you can signup & promote their products.
In affiliate marketing, you are simply helping customers to buy the right product by creating a simple website & in return you can earn 4% to 20% commission.

6. Become a freelancer

Freelancing is another popular way to make money after blogging & affiliate marketing. As a freelancer, you can work with small or big companies on a temporary basis & provide them your services.
Freelancers can make $500 to $2000+ per month depending on the type of freelance jobs you will do for your client.
You can work as a content writer, web designer, graphics designer or provide services like SEO, data entry, video testimonials, digital marketing etc.
There are dozens of popular websites like UpWorkFreelancer.inWorkNHire, and many more freelance sites that can give you the ready platform with ready clients.

7. Virtual Assistant

A virtual assistant is like a personal assistant who can earn money by working online for someone without being physically present.
He can do variety of tasks like taking care of websites, counseling, writing & proofreading, publishing content, marketing, coding, website & app development, research etc.
There are dozens of companies like HireMyMomMyTaskerZirtualuAssistMe123Employee where you can signup for virtual assistant work.

8. Writing Job

Writing is another better way to earn money on internet through writing different types of content.
You can write for blogs, companies, institutions, individual people etc. Different types of writers get paid differently.
Normally people get paid $5 to $20+ for writing 500 words content.
If you don’t have writing skills then you can read this post and become a freelance writer.
You can go to the sites like UpWork, iWriter, WriterBay, FreelanceWritingTextBroker, ExpressWriters.com, FreelanceWritingGigs.com to find the content writing jobs.

9. Micro-working

There are more ways that can help you to make extra income by working in part time. You can easily make $200-$300 per month by doing simple tasks on different sites.
Here you can work on variety of different tasks like identifying an object, rating & commenting on different sites, visiting some websites, finding contact details, doing small research, writing small articles etc.
There are many websites like mTurkMicroWorkerSEOClerkClickWorkerGigWalkwhere you can work as a micro worker & earn extra income. After signup, we will show you how to work as Micro-worker and make money.

10. Become a YouTuber

YouTube is one of the hottest trend in earning money online. You can start your YouTube channel, upload some quality videos and then become a YouTube partner to make money online on YouTube.
You can create different kind of videos like prank videos, comedy videos, kitchen recipes, how-to-do videos, travel tips, or anything you think, is useful for people.
Once you get the videos views and subscribers for your channel then you can apply for YouTube partner program.
Once you get the approval, people will see the ads along with ads in your videos. You will make money for each views your video receive.
You can shoot videos from your smartphone or any DSLR camera.

Congratulations! If you are looking for Online Typing Jobs then you’ve come to the right place.
Read this latest article to know everything about online typing jobs.

Are there any Genuine Online Typing Jobs?

typing jobs
I’ve been working online since 2009. For me, it has been more than 10 years discovering all kinds of jobs online.
Over the years I’ve come across so many jobs which are really genuine but at the same time some jobs which are fraud.
Although there are myriads of online jobs you can talk about however in this article we shall focus only on typing jobs.
We shall start by asking the question – is there any genuine online typing jobs?
The answer is yes but very few. Finding a company that provides you work regularly and pays you on time is quite difficult.
However still you can do it.

Where to Find Genuine Online Typing Jobs

One of the important thing in searching typing jobs from home is – registration free.
If any company provides typing jobs without investment & registration fee then it may be genuine but if they ask for registration fee, then just ignore this company.
Learning from 10 years long experience I’ve found out there are 3 ways you can find genuine online typing jobs from home.

Finding Typing Jobs on Job Portals

Various Job Portals like Naukri, Monster, Shine, Glassdoor etc can help you find typing jobs available in your city.
You just go to these sites and type in “online typing jobs” and see what results they present you.
You must go through each listing, read the recruiter’s details, visit their website and call them on the phone to find out more.
This is not very effective but still a way to find online typing jobs.

Finding on Freelancing Sites

You can also go to Freelancing sites like UpworkFiverrPeoplePerHour where there are thousands of projects available for all kinds of work.
Under the writing section, see if you can find typing jobs?
You can also go to Amazon MTurk to find various kinds of Data entry Work including online typing jobs without investment. For More Details Visit Here
There are also sites like InboxdollarsNeobuxSwagbucks that offer you small online typing jobs without investment but the earning is minuscule and you can ignore them.
Not very effective but still better than the previous one!

Finding a Company Directly

The third way is the most appropriate way to find online typing jobs. By finding a company directly on the internet!
You go to Google, type in the keywords, go through the search results one by one and manually do the research to find a genuine company.
You not only visit their website to find out more about the company but also talk to them on phone and ascertain all the small details like the type of work, registration fee, payments, eligibility etc.
For example, I did some research and came across a few companies which are providing genuine online typing jobs from home without investment and registration fees.
Job Profile: Most of the time the job is simple typing work where you convert eBooks into MS Word document. You read the eBooks in PDF format and type it in a MS Word Document.
Eligibility: You must be above 16 years and 10th Pass with the Knowledge of English.
You must be careful before you join a company. Always go for a company which has an office, no registration fee and you can visit them in person.

Types of Online Typing Jobs

From my experience the most common type of online typing job that you can find in India is converting eBooks or an Image File in MS Word document. You read from the PDF or an image file and type in a Word Document.
However some other types of online typing jobs are

1. Copy & Paste

Here you basically copy from a MS Word File to another Word file and do some basic formatting. 

2. Survey Forms and Form Filling

You fill various survey forms in online survey jobs. You have to answer few simple questionnaires that don’t take more than 2 minutes.

3. Ad Posting

You copy and post ads to various classified sites. Mostly these types of typing jobs are not real typing jobs as you get paid for sale.

4. Captcha

You already know what Captcha typing job is. You have to type captchas through software or online on the company’s website.

5. Data Entry Work

There are other data entry jobs like transcription jobs, entering data into Excel file, writing and editing paragraphs etc.

Eligibility Criteria & Basic Requirements

Do not take this job as a cake walk. You need skills like
  • Decent Knowledge of English
  • Knowledge of MS Word and MS Excel Basics
  • Typing Speed of over 40 Words Per Minute
  • Accuracy of over 98%
  • Handling Work Overload and Meeting the Deadline
You just need a computer with an Internet connection to get started.

How Much Can You Earn?

If you are really serious about the online typing jobs or data entry work in general then you can earn up to Rs 15,000/month if you gain an experience of 3 to 4 years.
If you are a beginner then you can expect Rs 7,000/- to Rs 10,000 per month.
However, you have to work 6 to 7 hours a day like a regular job.
You earn mainly from converting PDF files/Image files into MS Word Document or Data Entry Work. For newcomers it requires a lot of hard work.
Rest of the jobs like Ad Posting, Form Filling and Copy & Paste are not very reliable.

What You Should NOT Fall For?

Perhaps this is the most important part of the article. Usually most of the typing jobs on the internet are just scams.
It is very normal that a person who is new on the Internet may fell for these fraudsters.
Below is an example of two such sites that you should NOT fall for.
The first one is a company named Vibgyor Informatics Pvt. LtdFrom the outside they look very genuine. They have a website, an office and a person you can talk to.
In fact, I even called them and they asked me to join the company after paying a registration fee of Rs 9500/-.
But I didn’t because of 2 main reasons.
  1. You need to pay registration fee to get this job.
  2. They have listed total 9 typing jobs on their site at the time of writing this post. They given statewise vacancy, one in each state and ask to deposit the fee.
Its possible that hundreds of people deposit the payment same day in their account. If there is only 1 vacancy, other people will not get the job even after making the payment.
The second one is a group of the following sites.
Although they don’t charge any money for the registration but they don’t offer you any typing jobs because they don’t have one.
I registered there to find out that they don’t have any typing jobs. They just want to get your eyeballs and generate some money from Google AdSense ads click.
That’s it. DON’T go to these sites and waste your time.
Beware of sites that don’t offer any typing jobs and just want to fleece money from you in registration fees.

Who is it For?

To be honest Online Typing jobs are suited for less ambitious people who are satisfied with a fixed amount of monthly income.
I think this is all you need to know about online typing jobs. All the best!

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget